12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पुलिस संस्मरण सप्ताह के तहत रन फ़ॉर यूनिटी का हुआ...

साहिबगंज – पुलिस संस्मरण सप्ताह के तहत रन फ़ॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

जिले में शहीद पुलिस जवानों की याद में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस संस्मरण सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में अपने संबोधन में कहा हम शहीद हुए जवानों की याद में हर वर्ष पुलिस स्मृति सप्ताह मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करतें हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान वर्षों से अपनी सेवाएं पूरी तत्परता एवं निष्ठा से देते आ रहें हैं और कई बार वह अपनी जान पर खेल कर लोगों की सुरक्षा करते हैं।
इसलिए आईए मिलकर हम उनकी कुर्बानी को नमन करतें हैं।
रन फ़ॉर यूनिटी के तहत सिध्हो कान्हू स्टेडियम से लेकर पुलिस लाइन तक लगाए गए दौड़ में पुलिस अधीक्षक के अलावे पुलिस उपाधीक्षक विजय आशीष कुजूर, राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, सार्जेंट मेजर, पुलिस जवान, डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की बालिकाएं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा एवं जिले के नागरिकों ने हिस्सा लिया ।

Most Popular

Recent Comments