रामगढ़: बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने चितरपुर प्रखंड स्थित मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा को धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व रजरप्पा मंदिर को धार्मिक तथा पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किए जाने हेतु अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालक अभियंता जेएसबीसीसीएल ने उपायुक्त को पहले फेज के तहत अब तक हुए कार्यो तथा निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में अवगत कराया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्यों में भूमि से संबंधित दिक्कतों के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज से क्षेत्रवार जानकारी ली एवं जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने हेतु गहन चर्चा की।
फेज वन के तहत होने वाले कार्यों जैसे प्रवेश द्वार निर्माण, प्रसाद स्टॉल, बस पड़ाव, पेडेस्ट्रियन ब्रिज तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जेएसबीसीसीएल के कार्यपालक अभियंता को अंचल अधिकारी गोला एवं चितरपुर के साथ बैठक करने एवं नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यो का जायजा लेने का निर्देश दिया।
उपरोक्त के अलावा उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गोला, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर, अंचल निरीक्षक चितरपुर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।