18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - अनाथ बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण की सुविधा मिले...

साहिबगंज – अनाथ बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण की सुविधा मिले यही है लक्ष्य

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में बताया गया कि अभी बाल कल्याण समिति के अंतर्गत 12 बच्चे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने वहां रहने वाले बच्चो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
बैठक में बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल देखरेख संस्थान का प्रत्येक माह जांच करने हेतु चर्चा की गई स्पॉन्सरशिप एवं पोस्टर केयर योजना के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई।
इस दौरान बाल गृह में आवासित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने से संबंधित चर्चा हुई तथा बालिकाओं को अस्थाई रूप से स्वाधार गृह में रखने हेतु चर्चा की गयी।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड साहिबगंज में पानी की व्यवस्था करने, कार्यालय में सफाई करने, बाल गृह के आवासीय बच्चों को 15 दिनों में स्वास्थ्य जांच हेतु सुविधा उपलब्ध कराना एवं बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन हेतु चर्चा की गई।
बैठक में बालिका गृह बनाने पर चर्चा हुई जिसमें उपायुक्त ने जिला समाजकल्याण पदाधिकारी को बालिकाओं की संख्या के आधार पर राज्य सरकार को पत्र लिख कर बालिका गृह हेतु स्वीकृति लेने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति की योजनाओं के जरिए वैसे बच्चे जो अनाथ हैं उन्हें चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा की सुविधा मुहैय्या कराने पर चर्चा की तथा प्रखंड समन्यवयक को वैसे बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। ज़िले में योजनांतर्गत 40 बच्चों को लाभ देना है।

Most Popular

Recent Comments