प्रखण्ड सभागार में आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा की गई। गौरतलब है कि मनरेगा योजना में प्रथम फेज में 35 दिनों का अभियान चला था, उसको बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। इसी विषय को लेकर आज उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी रोज़गार सेवकों, मुखिया गण, ए.ई, सभी जे.ई के साथ फेज 2 में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने हेतु क्या कार्य योजना तैयार की गई है, उस बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही पिछले 6 दिनों में जीरो मनाव दिवस सृजन के लिए पंचायत महुलबना, पटमदा, ओरिया, खेरुआ एवं जोड़सा के रोज़गार सेवकों के वेतन अगले आदेश तक रोकने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत भी मनरेगा से लाभ देने के लिए सभी रोज़गार सेवकों एवं प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास को निदेशित किया गया। अभिषारण से निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी MIS करते हुए जल्द ही पूरा करने का निदेश दिया गया। दीदी बाड़ी योजना में कार्य प्रगति पर उप विकास आयुक्त ने असप्रसन्नता जाहिर किए एवं अगले 2 दिनों में जेएसएलपीएस से प्राप्त सूची को रोज़गार सेवकों के माध्यम से वेरिफिकेशन कराते हुए MIS करने का निदेश दिया गया। सभी मनरेगा योजनाओं को पूर्ण कराते हुए MIS में बन्द करने का भी निदेश दिया गया तथा तालाब, कुआं, डोभा, मेड़बंदी आदि योजनाओ को स्वीकृत कराते हुए अधिक से अधिक रोज़गार सृजन करने के लिए निदेश दिया गया। लंबित प्रधानमंत्री आवास को नवंबर माह में पूर्ण करने का निदेश दिया गया साथ ही लंबित निबंधन को भी जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, मुखियागण, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का डी आर डी ए टीम, पंचायत सेवक, एई, जेई, लेखापाल, प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास आदि उपस्थित थे।