आज समाहरणालय से सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पथ प्रमंडल की समीक्षा करते हुए के दौरान बताया गया कि एडीबी सड़क की स्थिति चर्चा की गई। इस दौरान उन सड़कों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है उनकी जानकारी ली गई बैठक पर बताया गया कि बरसात की वजह से इन सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे प्रमुख कारण हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है एवं मोड़ पर बने रेलिंग टूट जाते हैं।
इसी संदर्भ में उपायुक्त राम निवास यादव ने सड़क का वस्तृत निरक्षण करने एवं सभी गड्ढों को अविलंब भरने एवं सड़क मरम्मत करने का निर्देश दिया।
बैठक में महाराजपुर के पास मसकलैया में एनएच-80 में दुर्घटनाओं का नियंत्रण करने हेतु पूर्व में दिए दिशा निर्देशों के अनुपालन कि समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुफ्फसिल से मिर्ज़ाचौकी सड़क मार्ग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि यह कार्य प्रगति पर है एवं टेंडर प्रक्रिया की गई है वही एनएच-80 में 93 किलोमीटर तक मेंटेनेंस कार्य चल रहा है।
इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बेवजह सड़कों पर खड़े ट्रक का भारी चालान कर जुर्माना लागयें ताकि सड़कें लोगों के सुविधानुसार खुल सके।
उन्होंने ओवरलोडिंग ट्रकों पर भी विशेष अभियान के तहत ज़ुर्माना वसूलने का निर्देश दिया एवं कहा कि ट्रक चालकों से आवाजाही के समय माल ढुलाई तथा प्रदूषण संबंधी मानकों पर सतर्कता बरतना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि वह सघन जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों पर शख़्त करवाई कर जुर्माना वसूलें।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि लोगों में सड़क सुरक्षा के मानकों के लिए जागरुक किया जाए ताकि वह हेलमेट का उपयोग करें साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दौरान मास्क का उपयोग भी अवश्य करें।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि चालान काटते समय एसओपी का भी विशेष ध्यान रखें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन रद्द करने हेतु जानकारी ली गई जिसमे बताया गया है अभी तक इस वर्ष 113 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूला जाए एवं नियमानुसार दंड शुल्क लगाया जाए।
बैठक में हिट एंड रन मामले की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों का अविलंब चिकित्सा हो सभी एंबुलेंस की मैपिंग सुगम हो सड़क दुर्घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को मदद पंहुंचाने के लिए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग समन्यवय स्थापित कर कार्य करें ।
बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कंस्ट्रक्शन के क्रम में जो भी व्यक्ति सड़क पर कंस्ट्रक्शन संबंधित सामान यथा बालू, गिट्टी, छड़, सीमेंट आदि रखते या रखवाते हैं उन पर चालान कर दंडित किया जाए तथा लोगों में या जागरुकता फैलाएं जाए कि कंस्ट्रक्शन करते समय सड़क पर यत्र तत्र सामान न फैलाएं एवं ढलाई के समय सड़क पर मसाला तैयार न करें इस क्रम में जिला प्रशासन वैसे लोगों पर सख़्ती से कार्रवाई कर सकता है।