16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन

खूंटी – राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर को बिरसा कॉलेज स्टेडियम में पुलिस संस्मरण दिवस के समापन समारोह के रूप में भी मनाया गया।
मौके पर फ्लैग मार्च व शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान परेड कमांडर के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस मार्च किया गया। मौके पर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा लोह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय एकता मार्च निकाली गई। मार्च बिरसा कॉलेज स्टेडियम से प्रारंभ होकर खूंटी, थाना तक किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हाथ में एकता और अखंडता के पोस्टर लिए क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित किया।
*राष्ट्रीय एकता के लिए निभाएं अपनी सकारात्मक भूमिका- उपायुक्त*
========================
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आज का दिन हमारे झारखंड राज्य सहित पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन नवीन भारत के विश्वकर्मा के नाम से प्रसिद्ध लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म वर्ष की टीम 1875 ई० में नडियाद(तत्कालीन मुंबई प्रेसिजेंसी) में हुआ था। सरदार पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृह मंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान एवं भारत के एकीकरण में उनके योगदान के कारण उन्हें लौह पुरुष कहा गया है। आगे उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए भारत की सुरक्षा एकता और अखंडता को मजबूत करने एवं अक्षुण बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन पुलिसकर्मियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दिनांक 21-10-2020 को प्रारंभ हुए पुलिस संस्मरण दिवस का आज अंतिम दिन जो पुलिसकर्मी “पुलिस फ्लैग डे” (पुलिस संस्मरण सप्ताह) के रूप में मना रहे हैं, का अंत राष्ट्रीय एकता दिवस को हो रहा है। आज यह सप्ताह खत्म हो रहा है परंतु सभी पुलिसकर्मी व जवान जिन्होंने कर्तव्य पर राष्ट्र के नाम अपना बलिदान दिया है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणादायक बना रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने का सौभाग्य बहुत कम साथियों को प्राप्त होता है मगर जब भी कर्तव्य की बेदी पर अपने जान न्योछावर करने का अवसर मिलता है सभी पुलिसकर्मी पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी से आवाह्न किया कि जो रास्ते, लकीरे हमारे साथियों ने कर्तव्य के दौरान शहीद होकर हम सभी के सामने खींची है, हम सब उस लकीर को कभी धूमिल नहीं होने देंगे। उनके यादों को अपने स्मरण में ताउम्र संजोकर रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य सुख व समृद्धि की कामना करते हुए राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस दौरान लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना प्रबल करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण किया गया। इसमें शपथ ली गयी कि हम राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं अहम भूमिका निभानी है और अपने देशवासियों को यह संदेश प्रेषित करना है।
इसी कड़ी में खूंटी थाना परिसर में उपायुक्त द्वारा पुलिस संस्मरण सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले पदाधिकारी/हवलदार/आरक्षी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर बैडमिंटन, फुटबॉल, परेड आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किये गए। साथ ही उपायुक्त द्वारा उनकी सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

Most Popular

Recent Comments