रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय अंतर्गत सभी विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वैसे अधिकारी एवं कर्मी जो कि प्रखंड मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं एवं आसपास के जिलों से आना-जाना कर रहे हैं उनके संबंध में चर्चा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी का अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं इस की अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल दोनों कार्यालयों में आने वाले लोगों द्वारा दी जा रही शिकायतों को सही तरीके से शिकायत पंजी में संधारित करने एवं अधिकारियों को नियमित अंतराल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की समीक्षा करने एवं उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने आने पर जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।