जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला अंधापन निवारण समिति श्री सूरज कुमार के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में आज से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच शिविर प्रारंभ हुआ। आज के जांच सत्र में 77 नेत्र रोगियों की जांच की गयी। जांच के प्रथम दिन सभी नेत्र रोगियों की कोविड-19 जांच जिला सर्विलांस टीम द्वारा की गयी जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने जांच के उपरांत हायपर मैच्योर वैसे नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया, जिनके आंखों में मोतियाबिन्द फटने की स्थिति में हैं।
जिला प्रशासन द्वारा सुश्री स्मिता नागेशिया, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है जिन्होने नेत्र जांच शिविर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आवश्यक मदद उपलब्ध कराया। शुक्रवार को जिला स्तरीय चिकित्सीय टीम ने सहायक जिला चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में ऑपरेशन शिविर हेतु ऑपरेशन थियेटर एवं मरीजों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया था तथा उन्होने व्यवस्था से संतुष्टी जताते हुए आग्रह किया कि वर्तमान मे कोविड-19 को ध्यान में रखकर मरीजों की सीमित संख्या रखी जाए ताकि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
जिला प्रशासन की पहल पर राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत यह नेत्र जांच शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। आज जांच के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी के सदस्य राकेश मिश्र, राधेश्याम कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश राम मुख्य रूप से नेत्र रोगियों की देखभाल में लगे थे। रविवार 01 नवंबर को को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा ।