14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने पोटका प्रखंड में पेंशन शिविर...

पूर्वी सिंघभूम – अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने पोटका प्रखंड में पेंशन शिविर एवं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार सिंह ने आज पोटका प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होने प्रखंड मुख्यालय में लगाये गये पेंशन शिविर का निरीक्षण कर वृद्धा, विधवा एवं सामाजिक सुरक्षा के अन्य पेंशन योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो एवं जनसेवक पायल कुमारी से जिला से प्राप्त लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध जमा हुए आवेदन के स्थिति के बारे में पूछताछ किये।
पेंशन शिविर के निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानमडीह पंचायत में क्रियान्वित विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बीडीओ से मनरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति के बारे में जानकारी लिये। अनुमंडल पदाधिकारी ने मनरेगा कनवरजेंस के तहत संचालित दीदी बाड़ी योजना की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनरूप दीदी बाड़ी योजना को ऑन गोइंग करने को कहा। इसके अलावा मनरेगा के तहत संचालित अन्य योजनाओं में भी तेजी लाने का जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि लेबर इंगेजमैंट में जितना बढ़ोत्तरी करें उतना बेहतर। वहीं पंचायत भवन के बेहतर रख रखाव की उन्होने सराहना की। इस दौरान बीडीओ दिलीप कुमार महतो, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया सुंदरमोहन मार्डी, रोजगार सेवक ईश्वर लाल सरदार आदि मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments