18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उप विकास आयुक्त ने की आवास योजनाओं के कार्य...

पूर्वी सिंघभूम – उप विकास आयुक्त ने की आवास योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा

उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना एवं लंबित इंदिरा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी प्रखंड समन्वयकों को निम्नवत निर्देश दिए गए-
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
==================
1. सर्वप्रथम सभी प्रखंड अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूचि में शेष बचे कुल 1094 लाभुको को अब तक आवास का लाभ नहीं दिए जाने हेतु समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में 545 लाभुक जिनका अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है को एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं जिओ टैग कराये जाने का निदेश दिया गया।
2. 549 रजिस्टर्ड लाभुको का आगामी तीन दिनों के अन्दर शत प्रतिशत जिओ टैग कराये जाने का निदेश दिया गया।
3. 272 स्वीकृत आवासों के लाभुको को 1st installment की राशि भुगतान लंबित रखे जाने पर अप्रसन्नता जतायी गयी जिसे दो दिनों के अन्दर शत प्रतिशत भुगतान कराये जाने का निदेश दिया गया।
4. ग्राम पंचायत वार लंबित आवासों के तुलना में विगत 37 दिनों में पूर्ण कराये आवासों की प्रगति की समीक्षा ग्राम पंचायत वार की गयी।
5. दिनाक 31/11/2020 तक प्रखंडवार कुल 2150 लंबित आवासों को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयको को दिया गया।
6. असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर बहरागोड़ा प्रखंड के बीसी का मानदेय भुगतान पर रोक लगायी गयी। साथ ही धालभूमगढ़ बीसी से ख़राब परफॉरमेंस पर कारणपृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया।
बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर आवास योजना
==================
1. दिनाक 31/11/2020 तक प्रखंडवार कुल लंबित आवासों में 150 लंबित आवासों को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयको को दिया गया।
इंदिरा आवास योजना
==================
1. दिनाक 31/11/2020 तक सभी लंबित इंदिरा आवास योजना को पूर्ण कराये जाने का निदेश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments