देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना काल मे बेहतर कार्य और लोगों को जागरूक करने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को लेकर सभी मीडिया संस्थानों का आभार प्रकट किया। इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान मे कोरोना संक्रमण के प्रकोप का नजरअंदाज करना हम सभी के लिए खतरे की चेतावनी है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि फेस कवर या मास्क के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। साथ हीं खुद को जागरूक करते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत हम सभी को है।
इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों जवाब में उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि पार्किंग व यातायात की समस्या को दुरूस्त करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक कमिटि बनाते हुए देवघर व मधुपुर अनमुडल अन्तर्गत बेहतर विकल्प व पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने हेतु संबंधित अधिकारी को पत्राचार करने का निदेश दिया। इसके अलावे बम्पास टाउन पुलिया के मरम्मतिकरण को लेकर विभागीय पत्राचार किये जाने की बात उपायुक्त द्वारा बतलायी गयी। वहीं महेशमारा ओभर ब्रिज के गढ्ढों को भरने का निदेश राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी को दिया।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखण्ड सरकार के निदेशानुसार दिनांक-27.08.2020 से झारखण्ड के श्रद्धालुओं हेतु बाबा मंदिर का पट खोला गया है एवं ऑनलाइन इंट्री पास के माध्यम से प्रतिदिन श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर रहेे हैं। इसके तहत माह अक्टूबर, 2020 में कुल 19800 श्रद्धालुओं द्वारा ई-पास की बुकिंग की गयी, जिसमें से अस्वीकृत ई-पास की संख्या 2360 एवं दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10180 है।
इसके अलावे कोरोनाकाल में संग्रहित किये गये सैंपलों की कुल संख्या-171410, मरीजों की कुल संख्या-3110, स्वस्थ्य होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या-2946, मृतकों की कुल संख्या-20 एवं सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या-138 है।
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व जिलास्तर पर किये कार्यों की जानकरियों से सभी को अवगत कराया..
जिले में कुल 600 संचालित कोविड केयर सेन्टर में सेः- PHED Guest House, Basuadih 20, नरेन्द्र आश्रालय, जसीडीह-35, मोहनपुर-30, जिला परिषद अतिथिशाला, सारवाँ-25, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सारवा-50, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवीपुर-25, मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, मधुपुर-20, HSC महुवाडाबर, मधुपुर-10, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, मधुपुर-40, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, मारगोमुण्डा-30, HSC बलगढ़ा, करौं-05, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सारठ-50, PSC बभनगामा, सारठ-30, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, पालोजोरी-20, पुराना सदर अस्पताल, टावर चैक, देवघर-50, मेहर गार्डन, डाबरग्राम, जसीडीह-60, DCHC / परित्राण मेडिकल, दर्दमारा-50, DCH / माँ ललिता अस्पताल, देवघर-50
देवघर जिला अन्तर्गत कोविड-19 कलेक्शन सेन्टरः-CHC, मोहनपुर, पुराना सदर अस्पताल, देवघर,
नया सदर अस्पताल, देवघर, CHC, मधुपुर, CHC, पालोजोरी, CHC, करौं, CHC, सारठ, CHC, सारवां, CHC, जसीडीह, CHC, देवीपुर, Mobile Van Collection
◆ इन सभी कोविड कलेक्शन सेन्टर में प्रतिदिन 500-800 सैम्पल के संग्रहण एवं जांच की क्षमता है। इस प्रकार प्रतिदिन 5000-6000 सैम्पलों का संग्रहण व जांच किये जा रहे हैं।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना-37561
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना 80 वर्ष या उससे उपर-2144
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-9376
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना-1595
मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-14263
मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना-10733
मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना-809
मुख्यमंत्री HIV/AIDS पेंशन योजना-50
स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन पेंशन योजना-13293
इस प्रकार देवघर जिला अन्तर्गत कुल 89824 लाभुकों को प्रति माह 1000 रूपये की राशि पेंशन स्वरूप प्रदान की जा रही है।
परिवहन विभाग:-
(1) राजस्व- माह अक्टूबर, 2020 का लक्ष्य- 416ण्67 लाख रूपये के विरूद्ध 2ए10ए27ए053ण्00 रूपये वसूली की गयी।
(2) कुल 11 वाहन स्वामियों को धारा-7 का नोटिस निर्गत किया गया है।
(3) माह अक्टूबर, 2020 में सघन जाँच से कुल 167 वाहनों से 5,72,725.00 रूपये दण्ड की राशि वसूली की गयी।
(4) वर्तमान में कुल 26 प्रदूषण जाँच केन्द्रों द्वारा कुल 4081 वाहनों की प्रदूषण जाँच किया गया, जिससे कुल 96,790/-रूपये राजस्व प्राप्त हुआ है।
(5) सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं के आंकड़ों में विगत वर्ष की तुलना में कमी हुई है।
शिक्षा विभागः-
कोविड-19 के वजह से विद्यालय बंद रहने की स्थिति में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैः-
ऽ देवघर जिला का पहल क्विजाथन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रत्येक दिन गूगल फॉर्म का इस्तेमाल करते हुए विषय आधारित क्विज करवाया जा रहा है।
ऽ क्विजाथन कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक स्तर के बच्चों के बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं उनको बोर्ड एग्जाम का अभ्यास करवाने के उद्देश्य से वेब-आधारित विषयवार टेस्ट लेने वाला देवघर पहला जिला बना। इसमें स्कूल के तकनीकी प्लेटफार्म एवं अनुभव की मदद ली जा रही है।
ऽ स्मार्टफोन विहीन बच्चों को मुहल्ला क्लासेज के माध्यम से डिजी साथ कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।
ऽ दीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम शैक्षिक संवाद में देवघर जिला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ऽ डिजी साथ कार्यक्रम से 66137 बच्चे जोड़े जा चुके हैं जबकि उपलब्ध डाटा के आधार पर नामांकन 247269 है।
ऽ देवघर जिला के ‘‘धरोहर’’ एवं “सपनों की उड़ान’’ मैगजीन प्रकाशित किया जा रहा है।
ऽ इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा उपायुक्त द्वारा जूम एवं माईक्रोसाॅफ्ट टीम्स एप्प से की गयी है। इस प्रकार से शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के गुणात्मक विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है।
जिला नियोजन कार्यालय-
ऽ निबंधनः-माह अक्टूबर, 2020 में 250 आवेदकों ने अपना निबंधन कराया। नियोजनालय पोर्टल पर देवघर जिला में निबंधित बेरोजगारांे की कुल संख्या 46550 है।
ऽ Counsellingहः-विगत माह में कुल 16 अभ्यर्थियों का Counselling कार्यालय में किया गया, जिन्हें कौषल प्रषिक्षण एवं जिला नियोजन कार्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत आवास निर्माण में 5643 स्वीकृत किये गये हैं।
(शहरी)
ऽ प्रथम आवंटन (27.06.2020)
कुल मांग सर्वेक्षण आवेदन प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन-1703
कुल आवास आवंटन-179
ऽ द्वितीय आवंटन (18.09.2020)
कुल मांग सर्वेक्षण आवेदन प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन-2022
कुल आवास आवंटन-136
कुल आवंटित आवास-315
कुल निर्माणाधीन आवास-665
2020-21 हेतु बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर आवास योजना अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु 67 आवास पूर्ण हो चुका है।
कोरोना संक्रमण काल में प्रचार-प्रसार का कार्यः-
ऽ प्रेस विज्ञप्ति- जिला प्रशासन द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण के प्रचार-प्रसार व इसके रोकथाम हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों व अन्य आवश्यक निर्देशों से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति प्रतिदिन जारी किये जा रहे हैं। इसके तहत माह अक्टुबर, 2020 में कुल 250 प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को जागरूक किया गया है।
ऽ सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम)-
देवघर जिला अन्तर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
ऽ प्रचार-प्रसार-
देवघर जिला मुख्यालय के टाॅवर चौक अवस्थित Fixed LED Screen के माध्यम COVID-19 के रोकथाम एवं बचाव के उपाय से संबंधित Content का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं इसकी नियमित निगरानी जिला जनसम्पर्क ईकाई, देवघर द्वारा की जा रही है।
ऽ क्षेत्र भ्रमणः-
जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व इसके रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
खनन विभागः-
ऽ जिला प्रशासन द्वारा जिले में होने वाले अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020-20 में 19,78,330.00 जुर्माना की राशि की वसूली की गयी।
पशुपालन विभागः-
पशुपालन विभाग द्वारा विगत माह में किये गये कार्यों का विवरण निम्नवत हैंः-
(1) चिकित्सित पशुओं की संख्या – 7623
(2) बंधियाकरण की संख्या – 414
(3) लघु शल्य चिकित्सा – 48
(4) कृत्रिम गर्भाधान की संख्या – 1798
(5) टीकाकरण की संख्याः-
रानीखेत (मुर्गियों में) – 3000 डोज
ARV (कुत्तों में) – 291
(6) पशु स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों की संख्याः- 06
पंचायती राजः-
14वें वित्त आयोग मद अन्तर्गत एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाईट आधारित योजना, सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजनाओं, पेभर ब्लाॅक आधारित सड़क योजनाओं का क्रियान्वयन संबंधी विवरणी-
ऽ ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी द्वारा परित EESL योजनाओं की संख्या-27478
ऽ EESL द्वारा ग्राम पंचायत में अधिष्ठापित की अद्यतन स्थिति-18292
ऽ सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन-996
ऽ सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना अपूर्ण-23
ऽ पेवर ब्लाॅक आधारित सड़क योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ-812
ऽ पेवर ब्लाॅक आधारित सड़क योजना अपूर्ण-45
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क श्री रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के कर्मी एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।