16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में चला छापेमारी...

पूर्वी सिंघभूम – एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान, अवैध रूप से भंडारण किये गए 52 गैस सिलेंडर जब्त, 1 दुकान/गोदाम सील

घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी व बहरागोड़ा ग्राम में आज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में अवैध पटाखा गोदाम/दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई। छापेमारी दल में एसडीओ घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, बीडीओ बहरागोड़ा श्री राजेश साहू, इंस्पेक्टर बहरागोड़ा थाना श्री शम्भू गुप्ता तथा बरसोल थाना प्रभारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान कुमारडुबी गांव में अजित कुमार दास के घर से कुल 26 खाली सिलेंडर तथा सुकुमार दत्ता के घर से 26 भरा हुआ गैस सिलेंडर बरामद किया गया जिसमें अधिकांश सिलेंडर के ऊपर उज्ज्वला गैस का टैग मिला। सभी गैस सिलेंडर अवैध एवं बिना लाइसेंस के पाए गए। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि सभी गैस सिलेंडर चांदनी गैस एजेंसी बहरागोड़ा से लिया गया है। विस्तृत पूछताछ के लिए दोनों व्यक्तियों को मौके पर से बरसोल थाना ले जाया गया।
दूसरी ओर बहरागोड़ा ग्राम में फेतु साह नामक व्यक्ति के गोदाम/दुकान में छापेमारी के पूर्व वे तालाबंदी कर फरार हो गया। सम्बन्धित व्यक्ति को उसके परिजनों एवं आसपास के लोगों की मदद से भी मौके पर बुलाने का प्रयास किया परन्तु किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। जिसके बाद फेतु साह के गोदाम/दुकान को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की गई।

Most Popular

Recent Comments