10.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - सूर्यदेव घाट में हुआ श्रमदान एवं वृक्षारोपण

साहिबगंज – सूर्यदेव घाट में हुआ श्रमदान एवं वृक्षारोपण

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले में हो रहे #गंगा_उत्सव कार्यक्रम का आज तृतीय एवं अंतिम दिन है। कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजमहल सूर्यदेव घाट में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सूर्यदेव गंगा घाट राजमहल में अनुमंडल पदाधिकारी समेत पंचायत एवं अनुमंडल के कर्मी गण ने घाट परिसर में कूड़ा कचड़ा साफ कर वहां साफ़ सफाई की।
इस दौरान सभी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर, जेके उच्च विद्यालय, एवं अकबरी मस्ज़िद के पीछे वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में नीम, चंदन, महोगिनी का पौधा लगया गया।
गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रातः 07 बजे राजमहल सिंधी दालान सहारण पार्क एवं वहां से वापस सिंधी दालान तक प्रभात फ़ेरी निकली गई इस दौरान गंगा स्वच्छता, गंगा घाट की साफ़ सफाई आदि से संबंधित नारे लागये और आम जनों में प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूकता फैलाया।
इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंडित ने आम जनों से अपील की वह गंगा स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें तथा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु साबुन और सर्फ का उपयोग करने से बचें।
उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है और यहाँ पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों को संरक्षित करने की आश्यकता है। उन्होंने कहा माँ गंगा को साफ़ रखने का प्रयास अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा तो निश्चित ही गंगा की शुद्ध धारा हमेशा बहती रहेगी।
इस दौरान उन्होने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने और अपने साथियों को इस विषाणु से जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखने इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधित सभी आवश्यक सावधानियों को बरतने एवं कोविड-19 आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में गंगा स्वच्छता से संबंधित संकल्प लिया गया।

Most Popular

Recent Comments