16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - राज्य सरकार की ओर से प्रखंड के 1.31 लाख...

पूर्वी सिंघभूम – राज्य सरकार की ओर से प्रखंड के 1.31 लाख गाय, बैल एवं भैंसों का स्वास्थय डिजिटल आंकड़ा बनना शुरू हो गया है

राज्य सरकार की ओर से प्रखंड के 1.31 लाख गाय, बैल एवं भैंसों का स्वास्थय डिजिटल आंकड़ा बनना शुरू हो गया है। एक माह तक चलने वाले इस योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ श्री दिलीप कुु.महतो ने पोटका में एक कर्मी को कीट देकर गांव की ओर विदा कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए यह अच्छा अवसर है। आप इस कार्यक्रम में सहयोग कर अपने पशुधन को सुरक्षित एवं निरोग रखे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि जानवरों को खुरपका तथा मुंहपका का रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान भी किया जाएगा। इसका प्रशिक्षण टीकाकर्मियों को दिया गया है। सभी टीकाकर्मी गांव जाकर पशुपालकों का आधार संख्या, उनके पशुओं की संख्या सूचीबध्द करेंगे। साथ ही सभी पशु के कान में 12 अंको का टैग लगाएं। यह टैग पशुओं का आधार संख्या के रुप में अंकित होगा। इस संख्या को क्लिक करते ही पशु मालिक को पशु की बीमारी सहित अन्य जानकारी प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी जमशेदपुर डॉ. राजेश चौहान, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी जादूगोड़ा डॉ. संजीव कुमार, कर्मचारी प्रेम रंजन, विवेकानंद राउंत, टीकाकर्मी प्रसन्न महाकुड़, राजेश्वर माझी, उत्तम कु.मंडल, राकेश शर्मा, पंकज भगत, चिन्मय मंडल, अमलेश्वर सरदार, रबींद्र सरदार, भवतोश दास, नाग माझी, सत्यनारायण माझी सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments