आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में शहीद ग्राम विकास योजना से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा शहीद ग्राम विकास योजना अंतर्गत शहीद ग्राम- उलिहातु(अड़की), एटकेडीह(मुरहू) में संचालित आवास योजना हेतु लिए जाने वाले निर्णय व ग्राम सभा द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रस्तावों के सम्बंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अड़की व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहीद ग्राम विकास योजना के तहत उलिहातु गांव में पेयजल, बिजली, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं का संपूर्ण विकास किया जायेगा।
जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित शहीद ग्राम आवास योजना के तहत ग्रामीणों को लाभांवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़कर ग्रामीणों को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाय।
बैठक के दौरान डीपीएम, जे.एस. एल.पी.एस द्वारा बताया गया कि उलिहातु ग्राम में कुल 6 एस. एच. जी सक्रिय हैं। जिनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में कार्य किये जा रहा है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से कॉटेज इंडस्ट्री विकसित करने की योजना बनाई जाय। साथ ही लाह, करंज व इमली आदि की खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्य किये जाने चाहिए।
मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं कि उलिहातु ग्राम में कितने शिक्षित लोग हैं ताकि शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु उचित रूप से कार्य किये जाय। साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन योजनाओं सहित अन्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक दो महीनों में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा चर्चा के क्रम में बताया गया कि अड़की प्रखंड अंतर्गत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली ऐतिहासिक गांव उलिहातु को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाय। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर कार्य किये जाने चाहिए। इससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि उलिहातु ग्राम को हेरिटेज विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जाय। इससे ग्रामीणों को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को उलिहातु के सम्बंध में जागरूक करने हेतु चलचित्र बनाये जाएंगे, जिसमें गाँव का इतिहास, भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान, यहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में जानकारियां संग्रहित होगी। ताकि प्रचार-प्रसार के माध्यम से पर्यटन का विकास सम्भव हो सके।
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि बिरसा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को उलिहातु में समारोह का आयोजन किया जाय। मौके पर अमर शहीद वीर बिरसा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही गाँव के विकास की दिशा में एक कदम बढ़ाने का ये प्रयास सार्थक होगा।