28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - गंगा स्वच्छता के लिए छात्र छात्राओं ने किया मॉडल निर्माण

साहिबगंज – गंगा स्वच्छता के लिए छात्र छात्राओं ने किया मॉडल निर्माण

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले में हो रहे #गंगा_उत्सव कार्यक्रम के तृतीय एवं अंतिम दिन आज सिध्हो कान्हू सभागार में गंगा स्वच्छता जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा में हो रहे प्रदूषण से बचाव के लिए विभिन्न स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा मॉडल निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मिलकर एक आदर्श गंगा शहर का निर्माण किया जिसके जरिए उन्होंने दर्शाया की गंगा की रूपरेखा कैसी होने चाहिए एवं इसे स्वच्छ रखने के लिए हमें सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर क्या क्या कदम उठाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल को देखा एवं उनसे मॉडल के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बच्चों से पूछा की आम नागरिक कैसे गंगा को एवं गंगा घाटों को साफ रख सकते हैं एवं उन्हें क्या-क्या एहतियात बरतने होंगे ताकि हम गंगा को स्वच्छ रख सके एवं यहां पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों को संरक्षित भी कर सकें।

Most Popular

Recent Comments