28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा विभिन्न विभागों की...

साहिबगंज – ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

झारखण्ड ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में ज़िले के विकास योजनाओं की सामीक्षा बैठक आयोजित हुई।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने उपायुक्त राम निवास यादव से ज़िले में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओ पर चर्चा की एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु विमर्श किया।
इस दौरान माननीय मंत्री ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभाग से वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली पूर्व की योजनाओं की स्थिति का आकलन किया, लंबित योजनाओ की अद्दतन स्थिति पर चर्चा की एवं अपूर्ण योजनाओं का पूर्ण न होने का कारण पूछा।
इस संबंध में माननीय मंत्री ने ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों की बारी बारी समीक्षा की।
इस क्रम में उन्होंने विशेष प्रमंडल के तहत हो रहे कार्यो, पंचायती राज के कार्यो, विधुत विभाग के कार्यो, आपूर्ति विभाग के कार्यों, समाजकल्याण, पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य, तथा शिक्षा विभाग की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर समय पर उतारने की जरूरत है। एवं आप सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित कराएं।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने लंबित कार्यों के निष्पादन में अधिकारियों को तेजी लाने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा की लंबित योजनाओ एवं कल्यणकारी योजनाओ को जनता तक पहुंचाने में तेज़ी लाएं एवं आम जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को ज़मीन तक ले जाने मे सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करें।

Most Popular

Recent Comments