15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - माननीय विधायक, पोटका ने महिला उत्पादक समूहों के बीच किया...

सिंघभूम – माननीय विधायक, पोटका ने महिला उत्पादक समूहों के बीच किया बत्तख चूजा का वितरण

माननीय विधायक, पोटका ने महिला उत्पादक समूहों के बीच किया बत्तख चूजा का वितरण
झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जेएसएलपीएस जोहार प्रोजेक्ट के तहत मछली उत्पादक समूह के बीच बत्तख पालन हेतू बत्तख चूजा का वितरण पोटका प्रखंड के जुड़ी, हाकाई एवं खैरपाल गांव में आज किया गया। यह वितरण माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों से किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, जेएसएलपीएस के बीपीओ संजय झा, सौभिक चटर्जी, ब्रजमोहन मुंडया आदि उपस्थित थे। तीन गांवो के तीन महिला उत्पादक समूहों के बीच महिला किसानों को 1000 चूजा दिया गया। इसमें जुड़ी में पांच यूनिट, हाकाई में पांच यूनिट एवं खैरपाल में 10 यूनिट शामिल है। इस दौरान बत्तख चूजा के अलावा फ़ॉर्मूटेल खाद्य, जल पात्र एवं खाद्य पात्र भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने के दिशा में कार्य कर रही है जिसके तहत उन्हे आय वृद्धी हेतु मछली उत्पादन कराया जा रहा है, साथ ही पत्तख पालन भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोटका के दर्जनों गांवो में अबतक महिला समूहों के बीच बतख चूजा का वितरण किया जा चुका है जो कि आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने महिला समूह के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर बनने के दिशा में प्रयासरत हो। इस अवसर पर दीपेंद्र नाथ दास, जेमा सिंह, अमोना सरदार, उर्मिला सरदार, जूनी सरदार, बाहामनी सरदार, सिरिला सरदार आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments