आज खूंटी जिला अंतर्गत रनिया प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में डायन प्रथा व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन द्वारा जे.एस.एल.पी.एस के माध्यम से सखी मण्डल की महिलाओं को प्रोत्साहित कर ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा के विरुद्ध जागरूकता सन्देश प्रेषित किये गए। उक्त कार्यक्रम मान्हातु, बनई, सोदे, खटंगा, कोड़ाकेल आदि गांवों में संपन्न हुआ।
इस मुहीम को अभियान में तब्दील करने के उद्देश्य से सखी मंडल की दीदियां आगे आयी हैं व महिला ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन के स्तर पर हस्ताक्षर अभियान और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
इन रैलियों के माध्यम से आम जनों को डायन एवं उससे सम्बंधित कुप्रथाओं के प्रति ना केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उससे जुड़े हुए लोगों पर होने वाले कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।