देवघर : उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देवघर जिलान्तर्गत नए उद्योग-धंधों के संभावनाओं एवं उनके निर्यात संवर्द्धन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा देवघर जिला अंतर्गत कई तरह के लघु एवं कुटीर उद्योग यथा- पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, कालीन उद्योग, फूलों की खेती, बटखरा निर्माण से सबंधित उद्योग आदि संचालित है, जिन्हें और भी बेहतर करते हुए उनके गुणवत्ता में सुधार करने एवं उनके बाजारीकरण तथ पैकेजिंग को लेकर गठित समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किये की जल्द से जल्द इनसे जुड़ी प्रगति प्रतिवेदन जिला में उपलब्ध कराएं।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि देवघर जिलां अंतर्गत संचालित उद्योगों के बेहतरी हेतु जिला स्तर पर समिति का निर्माण किया गया है जिनके द्वारा छोटे-बड़े विभिन्न उद्योगों का सर्वेक्षण किया जाएगा एवं उन उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं का जिला स्तर से निदान करते हुए उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह से देवघर जिलान्तर्गत संचालित सभी उद्योगों को विश्वपटल पर लाने एवं निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ जिले एवं राज्य का नाम तथा इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगो को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त किया जा सकेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के संबंध में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया कि निर्यात संवर्धन परिषद के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिला स्तर पर सेमिनार कराया जाय, ताकि बेहतर विकल्प का खाका तैयार किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने उप-समिति के सदस्यों को निदेशित किया कि उद्योग के सर्वेक्षण का कार्य जल्द से जल्द कराकर जिले को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाय। साथ हीं महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया कि जिला स्तर पर समिति बनाकर एक रणनीति बनाया जाय कि किस तरह से सभी उद्योगों का विकास किया जाय।
बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जिला कार्यकारी समिति की समीक्षा करते हुए इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रतिनिधियों को निदेशित किया कि जिले में नए उद्योग को स्थापित करने के संबंध में विभिन्न विभागों यथा- अग्निशामक विभाग, व्यवसायिक कर विभाग, श्रम विभाग, फैक्ट्री विभाग, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि से एन०ओ०सी० हेतु प्राप्त सभी आवेदन का क्लीयरेंस समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द कराए ताकि जिले में नए उद्योगों स्थापित किया जा सके। साथ हीं कॉमन सोशल रेस्पोंसबिलिटी (CSR) की समीक्षा के सबंध में उपायुक्त द्वारा देवघर जिलान्तर्गत विभिन्न छोटे-बड़े उद्योगों यथा- आई०ओ०सी०एल०, हैदराबाद इंडस्ट्रीज, चित्रा कोलियरी, नॉटिका पेंट आदि के द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली साथ सी एस आर के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया कि जिला द्वारा सी एस आर मद से जो भी राशि उपलब्ध कराई गई है उसके खर्च के संबंध में यू०सी० जल्द से जल्द उपलब्ध कराए।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सैमरोम बारला, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला मतस्य पदाधिकारी प्रशांत कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, प्रबंधक इज ऑफ र्डूइंग पीयूष कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।