देवघर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड कॉंग्रेस प्रदेश सचिव ओबीसी प्रकोष्ठ अवधेश कुमार ने देशवासियो से स्वदेशी मिट्टी के दिए जलाने की अपील की है। श्री कुमार ने कहा की दिवाली के मौके पर मिट्टी के दिये से बरसाती कीड़े मरते है जबकि चीन से आए झालर से और कीड़ा जमा हो जाते है। जो मानव के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि वे चीनी समनो को खरीद कर चीन को करोड़ो रुपया का फायदा देते है।हमारे देश के मिट्टी मे व खुशबू और वैज्ञानिक गुण छिपे है जो शायद किसी देश के मिट्टी मे नही है और कोई अत्याधुनिक बल्ब उसका मुकाबला नही कर सकता हसि।अगर हम सब स्वदेशी दिए खरीदते है तो हमारा रुपया हमारे देश को काम आएगा । साथ ही साथ हमारे प्रजापति समाज जो महीनो से मिट्टी के दिए बनाने का काम कर रहे है वे भी दिवाली खुशी खुशी मनाएंगे।
अतः देशवासियों से अपील है की आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश बने समान का ही उपयोग करे और भारत को सशक्त और मजबूत बनाने मे अपना योगदान दे।
इस अवसर पर श्री कुमार ने बजार मे मिट्टी के दिए भी बेचे और लोगो को बढ़चढ़कर मिट्टी के दिए खरीदने की अपील की , न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर