10.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न

साहिबगंज – जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न

आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सामान्य अनुकम्पा एवं उग्रवादी हिंसा से संबंधित तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में अनुकम्पा समिति द्वारा सामान्य व उग्रवादी हिंसा संबंधी आवेदनों का क्रमवार सत्यापन कर संबंधित विभागों को अनुशंसा कर भेजने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त श्री यादव ने समिति के साथ क्रमवार सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का बारीकी से जाँच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सामान्य अनुकम्पा में कुल 20 एवं उग्रवादी हिंसा में कुल 03 आवेदनों की प्राप्ति हुई है। जहाँ सामान्य अनुकम्पा के कुल 20 आवेदनों में से 20 पर विचार विमर्श कर आवेदनों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया एवं संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा जाएगा। जबकि उग्रवादी हिंसा के तहत आवेदकों में 02 अनुशंसा हेतु चयन किया गया जबकि एक आवेदन को सरकार के मार्गदर्शन के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सामान्य अनुकम्पा एवं उग्रवादी हिंसा से होने वाली नियुक्तियों हेतु टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments