14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त ने किया श्रमदान

खूंटी – सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त ने किया श्रमदान

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के क्रम में आधारभूत संरचना को विकसित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सदर अस्पताल के कायाकल्प व नैशनल क्वालिटी एसयोरेन्स स्टैंडर्ड के अनुरूप व्यवस्था सुदृढ करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इसी क्रम में सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण हेतु उपायुक्त द्वारा परिसर के रंग-रोगन में श्रमदान किया गया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण व कायाकल्प की दिशा में उचित प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही उपायुक्त द्वारा परिसर की साफ-साफाई पर भी विशेष रूप से निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर व वार्डों को स्वास्थ्य मानकों के अनुसार विकसित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर ध्यान देने व कीटाणु रहित बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने ओ.पी.डी, एम.सी.एच, ब्लड बैंक, वार्डो, लेबर रूम व ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध मशीनों व उपकरणों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल में प्रारम्भ की गई डेंटल सेवा व डेंटल ओ.पी.डी में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि अन्य आवश्यक मशीनों की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि भवन की मरम्मती भी जल्द से जल्द कराई जाय। साथ ही परिसर में सीमा पर पौधरोपण भी किया जाना चाहिए।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से सदर अस्पताल के आधारभूत संरचना व अन्य व्यवस्थाओं को भी सुदृढ किये जाने के सक्रिय प्रयास जारी हैं। साथ ही आमजनों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

Most Popular

Recent Comments