रामगढ़: रामगढ़ जिले में गंगा उत्सव के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। पूर्व में गंगा उत्सव का आयोजन 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक होना था। जिसे अब 9 नवंबर एवं 10 नवंबर तक कर दिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
गंगा उत्सव के तहत दिनांक 9 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं दामोदर नदी घाट पर साफ सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
10 नवंबर को पूर्वहन 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा। साईकल रैली सुभाष चौक रामगढ़ से पटेल चौक होते हुए सुभाष चौक से थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट तक होगी। जिसके बाद अपराहन 4:00 बजे से जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में गंगा उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
10 नवंबर की शाम ही संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में श्रमदान, वीक्षारोपन, रंगोली, दीपोत्सव एवं आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।।