समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा जिले में 16.11.2020 से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की शुरुआत की जा रही है जिसमें फोटो मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन, दावा/आपत्ति आवेदन दाखिल करने की अवधि, विशेष अभियान दिवस, दावा/आपत्ति आवेदन का निस्तार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मतदाता सूची प्रेक्षण द्वारा विशेष जांच एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण, फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आदि कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य आप सभी का सहयोग आवश्यक है। अतः सभी मतदान केन्द्र पर संबंधित पार्टी के बी0एल0ए, (बूथ लेवल एजेंट) को प्रतिनियुक्त कर जिला को इसकी सूचना दें ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सफल हो सके एवं जिले के जो भी छूटे हुए मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची में आए या स्वर्गवास हो चुके मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा सके या अन्य मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं का निराकरण हो सके।
उपायुक्त श्री यादव ने विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा की जल्द से जल्द बीएलए की सूची निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि बीएलओ एवं बीएलए आपसी तालमेल के साथ कार्यक्रम को सफल बना सकें।