देवघर। रविवार सुवह-सवेरे ही शहर ए देवघर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। कुंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड कटिया में अपराधियों ने कानून को मुँह चिढ़ाते हुए दो व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना में मारे गये 45 वर्षीय पप्पू सिंह उर्फ पप्पू सरदार रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के निकट का रहनेवाले थे। वैसे वे मूल रूप से बिहार प्रान्त के बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर के रहने वाले बताये जाते है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गई है। जिसमें से आठ से 10 गोलियां मृतक के शरीर में लगी है। वही 1-2 गोली मृतक सरदार के भगीना गोलू को लगी है। गोलू का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी दयानंद आजाद, कुंडा थाना प्रभारी यसवंत कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की। घटना के संदर्भ में लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कुंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड कटिया में फ्लावर मिल का शुभारंभ किया था। रविवार सुबह वह अपने भगिना के साथ फ्लावर मिल पर जा रहे थे। उसी दौरान कटिया के समीप ही पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और गोलीबाड़ी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर नन्द लाल पंडित ने जांच कर मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में उनके परिचित व अन्य रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर भुरभुरा मोड़ चले गए हैं। जहां शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद हैं। इधर घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों का पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। प्राथमिक जांच में मामला भूमि विवाद दिख रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ माक्रान्त देवघर