रामगढ़: रामगढ़ जिले में दिनांक 9 नवंबर 2020 एवं 10 नवंबर 2020 को गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उत्सव के दूसरे दिन यानी मंगलवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पूर्वाहन 9:00 बजे से साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली पटेल चौक से शुरू होकर सुभाष चौक, थाना चौक होते हुए पुलिस लाइन रामगढ़ में समाप्त होगी।
■ साईकल रैली के बाद अपराह्न 4:00 बजे से जिला समाहरणालय सभागार में गंगा उत्सव के दौरान निबंध लेखन, स्लोगन लेखन तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
■ पुरस्कार वितरण समारोह के बाद संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में दामोदर एवं भैरवी नदी घाट के समीप रंगोली, दीपोत्सव, आरती सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।