देवघर।शहर के जटाही मुहल्ले स्थित राज्य के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक सुरेश पासवान के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 31 वां जन्मदिन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री पासवान, प्रो फणीभूषन यादव, महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता मणि शंकर, वरिष्ठ नेता दिनेशानन्द झा और राजेंद्र प्रसाद मिश्र उर्फ दद्दू ने केक काटकर लोगो को केक खिलायी। इस अवसर सैकड़ों लोगों के बीच लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजद नेता पूर्व मंत्री श्री पासवान ने तेजस्वी यादव के चिरायु होने की कामना करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव बिहार और देश के भविष्य हैं। उनसे लोगों की आशा है और उनके नेतृत्व में इस बार जो बिहार में सरकार बनेगी वह लोगों को स्वास्थ्य, पानी,बिजली और रोजगार देने की काम करेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं का हृदय सम्राट है। इस अवसर पर राजद केजिला अध्यक्ष अधिवक्ता काशी प्रसाद यादव जिला के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला परिषद भूत नाथ यादव जिला परिषद मोहनपुर मुकेश यादव पिंटू यादव नगर अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेशानन्द झा कांग्रेस नेता बिहारी यादव प्रमोद यादव राजद के रंजन माथा डमरु यादव रघुनाथ यादव शिवशंकर यादव प्रकाश यादव रीता देवी जिला महासचिव राजू जायसवाल रामकृष्ण पासवान समेत दीपू झा पत्रिका देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।