12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित बैठक हुई संपन्न

साहिबगंज – खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित बैठक हुई संपन्न

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्यों की सामीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने झारखण्ड सरकार की योजना झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बतया गया की जिले में कुल 194684 पीएचएच तथा अंत्योदय कारधारी लाभुकों को आच्छादित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित है। तथा अक्टूबर माह तक खधान्न वितरित किया जा चुका है एवं नवम्बर का खधान्न वितरित किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत 52317 सदस्यों को आच्छादित करने का लक्ष्य प्राप्त है तथा योग्य लाभुकों की सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा रहा है एवं सत्यापन के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य के अनुरूप ग्रीन राशन कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जाएगी ।
उपायुक्त श्री यादव ने इस संबंध में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्धारित समयसारिणी के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने तथा लाभुकों के आच्छादन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने मासिक खाद्यान्न उठाव तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत खाद्यान्न के वितरण की समीक्षा की गयी तथा उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक खाद्यान्न उपलब्ध कराना ही जिला प्रशासन का लक्ष्य है।
इस दौरान उन्होंने परखण्डवार मासिक खधान्न वितरण की समीक्षा करते हुए अक्टूबर माह के लिए चना वितरण की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि माह अक्टूबर में 196.929 एमटी चना प्राप्त हुआ था जिसमें प्रति कार्ड धारी 1 किलो ग्राम चना का निशुल्क वितरण किया जा चुका है।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने खाद्यान्न वितरण के संबंध में उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अयोग्य राशन कार्ड धारियों का नाम रद्द करने पर समीक्षा करते हुए पाया गया कि विभागीय निर्देश के अनुसार अयोग्य राशन कार्ड धारियों का सत्यापन कर कार्ड रद्द करने की कार्यवाही चल रही है। ए0ए0वाय एवं पी0एच 0एच के 2505 राशन कार्ड जिसमें 12663 सदस्य सम्मिलित हैं को रद्द किया जा चुका है।
रिक्त के आलोक में सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर राशन कार्ड निर्गत किया जा रहा है। वहीं ए0ए0वाय एवं पीएचएच के 204 राशन कार्ड निर्गत किया गया है जिसमें आदिम जनजाति के 70 लाभुक भी सम्मिलित है।
बैठक में उपायुक्तश्री यादव ने मासिक खाद्यान्न उठाव की सूचना ससमय जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय को देने तथा सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा उठाव कर पीडीएस डीलरों तक पहुंचने वाले खाद्यान्न की अद्यतन प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक में मासिक खाद्यान्न उठाव की ऑनलाईन इन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमे सभी प्रखंडो को सहायक गोदाम प्रबंधकों को खाद्यान्न के उठाव व वितरण का शत-प्रतिशत इंट्री ऑनलाइन पोर्टल पर करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बायोमेट्रिक आधार सीडिंग की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में बायोमेट्रिक आधार सीडिंग के कुल 138178 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिमसें 41% सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है
इसपर उपायुक्त ने आधार कार्ड सीडिंग के कार्य को गंभीरता से लेते हुए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर अभियान चलाकर शेष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments