12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - स्वास्थ्य विभाग की बहाली परीक्षा का उपायुक्त राम निवास...

साहिबगंज – स्वास्थ्य विभाग की बहाली परीक्षा का उपायुक्त राम निवास यादव ने किया निरीक्षण.

आज संध्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए दो पाली में परीक्षा सम्पन्न हुई।
उक्त परीक्षा के प्रथम पाली में जी0एन0एम व ए0एन0एम की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 147 अभ्यर्थियों में 140 उपस्थित हुए तथा 7 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, प्रॉमिस ऑपरेटर, कोल्ड चेन हैंडलर, बीडीएम, ऑप्थालमिक असिस्टेंट, आइज़ फार्मासिस्ट, कूक कम अटेंडेंट, एएनएम एनयूएचएम, एमटीएस, केटीएस, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी, आरएनटीपीसी लैब टेक्नीशियन पदों के कुल 142 अभ्यर्थियों में 120 उपस्थित हुए तथा 22 अनुपस्थित रहे।
इसी संदर्भ में उपायुक्त राम निवास यादव ने कदाचारमुक्त संचालन की जांच करने हेतु परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर कुल 438 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए थे। जिसमें स्क्रूटनी के बाद 289 एलिजिबल हुए।
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है।
उपायुक्त रामनिवास यादव के केंद्र निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन सिंह भी उपस्थित रहे।

Most Popular

Recent Comments