40.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मधुपुर में 2 कार्टून और जसीडीह 51 लीटर महुआ शराब...

देवघर – मधुपुर में 2 कार्टून और जसीडीह 51 लीटर महुआ शराब जपत

मधुपुर में 2 कार्टून और जसीडीह 51 लीटर महुआ शराब जपत, 3 गिरफ्तार, 110 महुआ शराब किया गया नष्ट :एसपी
देवघर। जिले में नशा के खिलाफ चलाये गये अभियान के आरक्षी अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार मधुपुर में 2 कार्टून 50 शीशी शराब जप्त किया गया। इस मामले में उक्त थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर गांव निवासी महादेव मण्डल को गिरफ्तार किया गया वही दूसरी ओर जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित बदलाड़ीह गांव में छापा मारकर 51 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने बदलाड़ीह गांव के मुन्ना मरांडी और अमित हेंब्रम को गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मधुपुर थाना में 10 लीटर और जसिडीह थाना में 100 लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया है।

Most Popular

Recent Comments