रामगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 14वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय रजाक के द्वारा हुप्पू पंचायत का निरक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्राम रोजगार सेवकों से हुप्पू पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 14 वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं के प्रति हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने औचक रूप से कई योजनाओं की जांच करते हुए ग्रामीणों से योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की भी जानकारी ली।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से उनके समक्ष आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की एवं कर्मियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया।
हुप्पू पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुकों को इस माह के अंत तक आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की भी कोई समस्या उनके समक्ष आ रही है तो वे उसे प्रशासन के समक्ष रखें।
निरक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नियमित रूप से पंचायत भवन के संचालन एवं क्षेत्र भ्रमण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश कर्मियों को दिया।