गर्ल्स एडुकेशन कार्यक्रम कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन साहिबगंज, जिला शिक्षा विभाग और पिरामल फॉउंडेशन के द्वारा एक ऑनलाइन वेबनार आयोजित कि गयी।
यह ऑनलाइन बैठक उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोविड 19 महामारी मे बालिकाओं की शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया गया।
इस दैरान बताया गया कि बालिकाओं का शिक्षित होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे एक महिला के पढ़ने से उसका परिवार और समाज बदल सकता है।
ऑनलाइन बैठक में बताया गया की गांव के पुरुष किसी समस्या के निदान के लिए ग्राम सभा करते है ठीक उसी प्रकार महिला एवं बालिकाओं के बीच भी ऐसी सभाओं का आयोजन होना चाहिए जिससे समाज मे बदलाव हो सकेगा।
उपायुक्त ने बताया की हमे बालिकाओं के शिक्षा पे अधिक बल देना चाहिए जिससे की घरेलु हिंसा को कम करने मदद मिले और महिला शशक्तिकरण हो।
उन्होंने कहा वर्तमान समय में सवास्थ्य को कैसे ठीक रखे एक गंभीर मुददा है और बालिकाओं के शिक्षित होने से इन समस्याओं से भी निपटा जा सकता है।
उपायुक्त राम।निवास यादव ने यह भी बतया की कैसे शिक्षक गण अपने कक्षा में बालिकाओं के शिक्षा पर ज़ोर देकर जिले एवं समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने कहा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए समाज के पढे लिखे युवा आगे आये अपने आस पास मोहल्ले गाँव मे रह रही बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने मे योगदान दे। एवं सशक्त एवं बेहतर समाज निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं।
इस बीच चन्दन सिंह ने बताया की पीरामल फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने एवं महिला सशक्तिकरण के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए महिला वॉलिंटियर्स भी जुड़ सकती हैं।