20.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत...

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे बोड़ाम प्रखंड, जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
आयोजन स्थल पर लोगों को किया गया कोरोना जांच, उपायुक्त ने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की
=============================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार आज क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बोड़ाम प्रखंड पहुंचे। उपायुक्त ने जनता दरबार में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उपायुक्त द्वारा मौके पर घनश्याम सिंह, बुटन महतो एवं रोहन सिंह को ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जिले के समुचित विकास तथा जनसमस्याओं के निष्पादन हेतु प्रयासरत हैं। उन्होने कहा कि नियमित जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं का पर्यवेक्षण किया जा रहा है तथा प्रखंड मुख्यालयों में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का भी प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इस उद्देश्य से जनता दरबार में सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर उनका आवेदन प्राप्त करते हैं तथा जिन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सकती है उसे तत्काल निष्पादित किया जाता है। मौके पर कोविड-19 जांच हेतु कैंप लगाकर लोगों का जांच किया गया। उपायुक्त ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की। इस दौरान बच्चों के बीच उन्होने मास्क का भी वितरण किया।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदन निम्नांकित हैं-
सामाजिक सहायता के तहत पेशन से संबंधित आवेदन- 47
लाडली योजना अन्तर्गत पास बुक का वितरण- 16
राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के संबंध में- 12
ट्राई सईकिल का वितरण- 3
शुकन्या योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन- 20
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत प्राप्त आवेदन- 5
पम्प सेट हेतु प्राप्त आवेदन- 2
भूमि सत्यापन से संबंधित प्राप्त आवेदन- 3
स्वामी विवेकानन्द योजना के तहत दिव्यांगों को पेंशन स्वीकृति- 1
PMAY-G के तहत प्राप्त आवेदन- 5
जनता दरबार में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी- बोड़ाम श्री राकेश गोप तथा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments