एनेमिया से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन की सक्रिय पहल “एनेमिया मुक्त खूंटी” अभियान के तहत आज तोरपा प्रखण्ड में विशेष अभियान चलाया गया।
उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार खूंटी जिले में एनेमिया से बचाव के लिए मिशन मोड़ पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज तोरपा प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जांच शिविर का आयोजन कर उचित उपचार भी सुनिश्चित कराया गया। एनेमिया बीमारी से बचाव हेतु दवाएं आदि भी उपलब्ध कराई गयी। ताकि ससमय एनेमिया का रोकथाम किया जा सके एवं आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सके।
इस दौरान महिलाओं और किशोरियों की जांच कर खून की कमी और उसके दुष्परिणाम से बचाव के लिए शरीर में आयरन के अवशोषण में सहायक विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करने व पौष्टिक आहार ग्रहण करने के सम्बंध में जागरूक किया गया।