प्रखंड कार्यालय में निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस अभिनव द्वारा मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ बैठक किया गया। बैठक में सभी पंचायत के मुखियागण एवं पंचायत सचिवों से पंचायतों में क्रियान्वित विकास योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त की गई तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु अपेक्षित सहयोग की बात कहते हुए आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया। बैठक में वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी ग्राम रोजगार सेवकों एवं पंचायत सचिवों से मनरेगा अन्तर्गत अपने-अपने पंचायतों में ज्यादा डोभा, तालाब, टीसीबी, नाडेप पीट आदि योजना ज्यादा से ज्यादा लेने का निदेश दिया गया एवं सभी को लक्ष्य देते हुए दो दिनों के अन्तर अभिलेख प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। योजनाओं को कर्मठता पूर्वक सफल तरीके से संपादित करने एवं प्राक्कलन एवं मनरेगा के प्रवाधान के आधार पर ही काम कराने का निदेश दिया गया।
इस दौरान दीदी बाड़ी योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता बताई गई एवम् उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया से अनुरोध किया गया कि वे भी अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा अभिलेख लाकर जमा करें, एवम् कुछ पंचायतों के मुखिया द्वारा बताया गया कि JSLPS के कोऑर्डिनेटर द्वारा उनको दीदी बाड़ी योजना की जानकारी नहीं दी गई जिसपर निदेशक एनईपी ने अप्रसन्नता जाहिर किए। तदोपरान्त सभी रोजगार सेवक को प्रतिदिन योजनाओं को प्रगति रिपोर्ट बीपीओ को देते हुए जिला को सूचित किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।