28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला अनुश्रवण समिति की बैठक

रामगढ़ – उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला अनुश्रवण समिति की बैठक

रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा प्रत्येक प्रखंड में चयन किये जाने वाले पैक्सों की भौगोलिक स्थिति, गोदाम की क्षमता एवं पैक्सों पर पूर्व में बकाया राशि की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हजारीबाग सह रामगढ़ द्वारा बताया गया प्रस्तावित पैक्सों पर किसी तरह का बकाया अथवा प्राथमिकी दर्ज नहीं है। फल स्वरुप सभी पक्षों का स्थल जांच करते हुए नियम अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2020 21 के लिए धान अधिप्राप्ति करने हेतु सहमति दी गई।
बैठक के दौरान जिला अनुश्रवण समिति के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पैक्सों में धान अधिप्राप्त करवाने हेतु सरकारी कर्मी को प्रतिनियुक्त करते हुए धान अधिप्राप्ति हेतु दिशा निर्देश निर्गत करें।
बैठक के दौरान जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम रामगढ़ सह हजारीबाग को निर्देश दिया गया कि राइस मिलों के साथ नियमानुसार एकरारनामा सुनिश्चित किया जाए एवं एकरारनामा की प्रति जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सभी प्रखंडों में होल्डिंग तथा फॉर्म चयनित पैक्स एवं अंचल कार्यालयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्हें खरीद विपणन मौसम 2020 21 के लिए धान अधिप्राप्ति करने हेतु चयनित पैक्सों में सरकारी पदाधिकारी/ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक झारखंड राष्ट्रीय खाद्य निगम हजारीबाग, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम धनबाद सहित अन्य उपस्थित थे

Most Popular

Recent Comments