समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला पर्यविक्षिकाओं के साथ बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई, जिसमे बताया गया की ज़िले के1688 केंद्रों में 23523 महिलाओं को लाभ दिया जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमे में 24286 महिलाओं को योजनांतर्गत लाभ दिया जा चुका है।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां पानी या शौचालय की सुविधा नहीं है वहां जल्द शौचालय एवं पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान बताया गया की मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए परिवारों को मिलेगा। जिसमे 72 हजार सालाना से कम आय वाले परिवार की बच्चियों को 18 साल की उम्र तक छह किस्तों में सहायता दिया जा रहा है और वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 9000 के लक्ष्य के अनुरूप 2742 लाभुकों को सहायता दिया गया है एवं जिला में लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति पर है।
बैठक मे उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे बताया गया कि अभी तक इससे संबंधित 206 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
उन्होंने अक्टूबर माह में चले पोषण माह से संबंधित पोषण मिशन की जानकारी भी प्राप्त की।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में मिल रहे पोषाहार की स्थिति की समीक्षा की एवं, कर्मियों के मानदेय की अद्दतन स्थिति एवं सेविका तथा सहिया के रिक्त पदों पर भी चर्चा किया .
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटन एवं व्यय की स्थिति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने अति कुपोषित बच्चे एवं एमटीएस में भर्ती किए गए बच्चों की संख्या की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 122 अति कुपोषित बच्चे हैं जिनके विरुद्ध में उन्हें एमटीएस केंद्रों में भर्ती किया जा रहा है एवं उनका देखभाल किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने 122 टी0एच0एस केंद्रों हेतु जगह या भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इसके अलावे उपायुक्त राम निवास यादव ने जेएसएलपीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर टी एच आर हेतु चावल वितरण की समीक्षा करते हुए जे0एस0एल0पी0एस के डीडीएम को 20 नवंबर तक 100% लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने जिले में कितनी गर्भवती अवस्था में महिलाएं हैं इसकी जानकारी ली एवं एवं उन्हें दिए जाने वाले केयर एवं सुविधाओं की समीक्षा भी की।