11.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- RCPLWE(2019-20) अंतर्गत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- RCPLWE(2019-20) अंतर्गत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन

आज नगर भवन, खूंटी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- RCPLWE (2019-20) के तहत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले, श्री अर्जुन मुंडा सहित वरिष्ट अतिथि खूंटी विधायक, श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, तमाड़ विधायक, श्री विकास कुमार मुंडा, उपायुक्त, श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त व अन्य अतिथि उपस्थित थे।
आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुल 35 सड़कों एवं कुल 7 पुलों का शिलान्यास किया गया।
कुल पथों की संख्या- 35
कुल लम्बाई– 115.95 की०मी०
कुल प्रशासनिक स्वीकृति की राशि- 18334.70 लाख कुल पुलों की संख्या- 7
लम्बाई- 311.80 मी०
कुल प्रशासनिक स्वीकृति की राशि- 1059.644 लाख
*ग्रामीण विकास के मानकों को सशक्त करने हेतु किये जाय सार्थक प्रयास– माननीय केंद्रीय मंत्री*
===============
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले, श्री अर्जुन मुंडा द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कराने हेतु सभी की सामूहिक भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम से मात्र सड़कों और पुलों के निर्माण की सौगात नहीं मिल रही बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भरोसा भी जागृत होता है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य का दर्पण हमारे ग्रामीण क्षेत्र हैं, आवश्यकता है कि इन क्षेत्रों के विकास की दिशा में सभी मापदंडों का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं को सफल रूप प्रदान करने हेतु उचित कार्ययोजना के आधार पर इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बनी इन सड़कों से आवागमन की समस्याओं का समाधान तो होता ही है बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की मौलिक आवश्यकताओं को भी पूर्ण किया जा सकता है। वर्तमान परिपेक्ष में आवश्यकता है कि मूल जरूरतों को पूरा करते हुए प्रगति की ओर अग्रसर हों।उन्होंने कहा कि खूंटी आकांक्षी जिला है इसके सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारियों को भी धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी संचालित योजनाओं का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण समय-समय पर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी को धनतेरस व दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं भी दी।
उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया गया कि सड़कों व पुलों के निर्माण से अब हम ग्रामीण सशक्तिकरण के पथ पर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सहज रूप से पहुंचाया जा सके। इसके लिए योजनाओं के उचित क्रियान्वयन व उसके निरन्तर अनुश्रवण हेतु कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से बहुआयामी विकास के अवसर मिलते हैं। इससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव भी प्रदर्शित होगा। उन्होंने कहा कि आमजनों से बेहतर सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी सुविधा व प्रगति के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
इसी क्रम में खूंटी विधायक, श्री नीलकंठ सिंह मुंडा द्वारा बताया गया कि योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करने में अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सड़कों के बन जाने से अब कृषि के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान हमारे भविष्य के निर्माता हैं उनकी प्रगति देश की प्रगति है। उन्होंने कहा कि सखी मण्डल की दीदियों के सहयोग से भी ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्य किये जाने चाहिए। साथ ही अन्य योजनाओं से भी आमजनों को लाभान्वित किया जाना महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के दौरान तमाड़ विधायक, श्री विकास कुमार मुंडा द्वारा बताया गया कि निश्चित ही आज का यह कार्यक्रम खूंटी जिले के लिए सौगात है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। सड़कों के बन जाने से अब शिक्षा व रोजगार के नए साधन भी ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सकते हैं।

Most Popular

Recent Comments