16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeबोकारो - नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास से एक युवक सहित बीडीओ...

बोकारो – नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास से एक युवक सहित बीडीओ को किया गिरफ्तार

बोकारो -बेरमो अनुमंडल के नवाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपुर्ति पदाधिकारी प्रभाष चंद दास को धनबाद की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास से 20 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीडीओ सह एमओ आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालु करने के एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग की थी। महिला आज 20 हजार रूपया एक युवक के माध्यम से बीडीओ को दी थी। एसीबी की डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुईं छापेमारी में बीडीओ पीसी दास के आलावे पलामु के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पति सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर टीम अपने साथ धनबाद लेते गईं हैं।घटना की सुचना मिलते ही प्रखंड सह अंचल में अफरा तफरी मच गया। कर्मचारी कार्यालय छोड़ इधर उधर भाग गए।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरही महिला विकास समिति की संचालिका खेमिया देवी को महिला जन वितरण प्रणाली की दूकान का संचालन करतीं हैं कोरोना काल में मार्च-अप्रैल माह में गरीबों को मिलने वाली सस्ती दर पर अनाज नही बांटने के आरोप में समुह को निलंबित किया गया था जिसका निलंबन रद्द कर पुनः जन वितरण प्रणाली की दूकान चालु करने के नाम पर बीडीओ सह प्रभारी एम ओ ने पचास हजार रुपए की घुस मांगी गई थी। महिला के अनुसार वह पिछले माह 12 हजार रूपए सचिन कुमार महतो को दी थी शेष राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा था। जिसके बाद महिला ने आहारडीह मुखिया सुरेश महतों एवं नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतों का सहयोग लेकर धनबाद की एसीबी टीम में शिकायत दर्ज कराई ,टीम शिकायत के आलोक में सत्यापन कर शुक्रवार को जाल बिछाया , शिकायत कर्ता महिला टीम के निर्देशानुसार केमिकल लगी 20 हजार रुपया सचिन कुमार महतो को बीडीओ को देने हेतु दिया ,सचिन कुमार ज्य़ो ही रिश्वत की राशि लेकर बीडीओ आवास पहुंचकर बीडीओ प्रभाष चंद दास को रूपया दिया कि पुर्व से तैनात एसीबी की टीम ने धर दबोचा ,टीम बीडीओ आवास का भी गहन तालाशी अभियान चलाकर कई महत्वपूर्ण कागजातो को जब्त किया और अपने साथ ले गई।

Most Popular

Recent Comments