आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ ट्रू नेट मशीन द्वारा कोविड-19 जांच संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में बताया गया कि ज़िले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अधिष्ठापित ट्रू नेट मशीनों से 30 स्लॉटों में न्यूनतम 300 कोविड टेस्ट का लक्ष्य को प्राप्त हुआ था।
इसी संदर्भ में उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रखंडवार सभी एमओआईसी से संबंधित प्रखण्ड में अक्टूबर एवं नवंबर में हुए लोगों के कोविड टेस्ट की समीक्षा की एवं जिन प्रखण्ड में लक्ष्य के अनुरूप जांच कम हुआ है उन प्रखंडो में कम जांच का कारण जाना।
इस दौरान बताया गया की ज़िले में अभी कोविड-19 के 52 सक्रिय केस हैं तथा कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1552 है जिनमे से 1491 लोग ठीक संक्रमण से ठीक होचुके हैं जबकि 09 लोगों की मृत्यु भी हुई है..
इस बीच बताया गया की ज़िले में आरटीपीसीआर से कुल 19658 कोविड -19 जांच हुई है, ट्रू नेट से 13550 जबकि रैट से कुल 71629 सैंपल टेस्ट किया गया है एवं ज़िले में कुल 104837 सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने पिछले चार दिनों में ट्रू नेट मशीन के उपयोग की समीक्षा की जिसमें पाया गया कि
09.11.2020 को ट्रू नेट मशीन से 111,
10.11.2020 को 154,
11.11.2020 को 170 एवं 12.11.2020 को 144 सैम्पल टेस्ट हो पाया है। इस प्रकार जिले में लक्ष्य के अनुरूप 1 हफ्ते के अंदर केवल 48 प्रतिशत ही सैंपल टेस्ट हो पाया है। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुसार टेस्ट न होने पर उपायुक्त ने सभी पदधिकारोयों को सैम्पल टेस्ट की गति बढ़ाने एवं कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया एवं कहा की सभी प्रखण्ड पूर्ण लक्ष्य की प्रप्ति के लिए मुस्तैद रहें एवं टेस्टिंग की किसी भी हाल में कम न होने दें।
इस दौरान उपायुक्त ने पिछले 15 दिनों में सभी प्रखण्ड में हुए सैम्पल कलेक्शन उपलब्धि की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि आइटीपीसीआर ले माध्यम से 2427 लोगों का सैम्पल टेस्ट हुआ है,ट्रू नेट के माध्यम से 1884 टेस्ट तथा रैट के माध्यम से 5087 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है।
इसके अलावे उपायुक्त राम निवास यादव ने पिछले दो हफ़्ते के भीतर ट्रू नेट मशीन, आरटीपीसीआर एवं रैट के माध्यम से आए कोविड-19 पोसेटिव संक्रमित मरीजों का विश्लेषण किया एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टेस्ट के दिये गए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने हर दिन सभी प्रखण्डों को 40 कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों से सैंपल लेने एवं कैम्प लगाकर सैम्पल जमा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने ख़राब पड़े ट्रू नेट मशीनों को तत्काल बदलने या ठीक कराने का भी निर्देश दिया।