रामगढ़: पांच दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में रविवार को जिले के अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रामगढ़ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान दिग्वार एवं हुप्पू की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें हुप्पू की टीम ने दिग्वार की टीम को 2, 0 से हरा दिया।
विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए अपर समाहर्ता रामगढ़ ने रामगढ़ स्पोर्टिंग क्लब को पांच दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी खिलाड़ियों एवं मौजूद अन्य लोगों से किसी भी खेल में अपना 100% देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में ही कई ऐसे नाम है जिन्होंने राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन खेल के माध्यम से अपना नाम बनाया है। अगर आप सभी अपना शत-प्रतिशत देते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि आप सभी भी एक ना एक दिन जरुर सफल होंगे।*
*इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री भोला शंकर महतो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ शशांक शेखर मिश्रा, गुरु नानक स्कूल के चेयरमैन श्री इंद्रपाल सिंह, रामगढ़ स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष जगन्नाथ मुंडा, सचिव दिलीप महतो, संतोष मंडल, कोषाध्यक्ष शशि करमाली, खेल प्रभारी अजय करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।*