धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने करनडीह (कीताडीह) में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही जिलेवासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि झारखण्ड राज्यवासियों के लिए बहुत हर्ष की बात है कि विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिद्धो कान्हो, नीलाम्बर पीताम्बर और शेख भिखारी जैसे महापुरुषों को याद करते हैं, ताकि देश की पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी वीरता, संघर्ष और त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखे । उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रतर तथा सम्यक विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है ।
इस अवसर पर पूर्व डीडीसी श्री सीताराम बारी एवं करनडीह (कीताडीह) के प्रबुद्ध लोग ने भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।