37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर साहिबगंज जिले के मीडियाबन्धुओं को हार्दिक...

साहिबगंज – राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर साहिबगंज जिले के मीडियाबन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने साहिबगंज जिले के मीडिया बंधुओं को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी, बाढ़ एवं अन्य आपदा के दौरान लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने, लोगों की मदद करने और विकट से विकट स्थिति में संकलन करने के लिए, तत्पर रहने के लिए मीडिया बंधुओ को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।
साथ ही उन्होंने हर मौके पर उपस्थित होकर लोगों को सही ख़बरों से रूबरू कराने, पारदर्शिता बनाए रखने, ज़िला प्रशासन की गतिविधियों को लोगों तक पहुँचा कर ज़िले के विकास में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी धन्यवाद दिया है।
उपायुक्त ने कहा निर्भीक पत्रकारिता ने समाज को बहुत कुछ दिया है तथा निश्चित ही पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा है लेकिन आज भी ऐसे पत्रकार है जो खबर के लिए शहरों और जंगलों की खाक छानते है और हमारे लिए समाज की नई तस्वीर लेकर आते हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के लोग मिलकर कार्य करें ताकि समाज का रचनात्मक विकास और तेज गति से हो सके।

Most Popular

Recent Comments