15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurअंगारपाड़ा पंचायत में चौपाल का आयोजन, प्रवासियों से मनरेगा के तहत क्रियान्वित...

अंगारपाड़ा पंचायत में चौपाल का आयोजन, प्रवासियों से मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं से जुड़ने का किया गया आग्रह

गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत अंगारपाड़ा पंचायत भवन में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति सीमा कुमारी की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत में आए प्रवासियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हें मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा निलांबर-पीतांबर जल समृद्धि, शहीद पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने का आग्रह किया गया ताकि अनलॉक-2 में उन्हें खाने-पीने की समस्या ना हो।प्रवासियों के बीच राशन का वितरणअंगारपड़ा पंचायत में होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों के बीच माननीय विधायक, बहरागोड़ा श्री समीर महंती एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति सीमा कुमारी द्वारा सूखा राशन का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने को कहा गया।मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठकप्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आज मनरेगा संबंधित योजनाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत किया गया। बैठक में एई, जेई, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे। मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं का क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मजदूरों को मास्क लगाने हेतु जागरूक करने को कहा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूर गुड़ाबांदा प्रखंड में आए हैं उनमें से जिनका अभी तक डाटा प्राप्त नहीं हुआ है, एवं जॉब कार्ड नहीं बना है वैसे प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार से जोड़ना सुनिश्चित करें।

Most Popular

Recent Comments