मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सुरदा पंचायत के विभिन्न राजस्व ग्राम में चल रहे मनरेगा योजना, पीडीएस दुकान एवं आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण आज प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्री अजय कुमार रजक द्वारा किया गया। सुरदा पंचायत में निरीक्षण के क्रम में मनरेगा योजनाओं में लगे सूचना बोर्ड प्राक्कलन के अनुरूप नहीं बनाने पर संबंधित पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को तत्काल सूचना बोर्ड प्राक्कलन के आधार पर बनाने का निदेश दिया गया। पदाधिकारी द्वारा लाभुक हरिणमय भकत के जमीन पर टीसीबी, दिलीप कुमार भकत के जमीन पर समतलीकरण-सह- मेड़बन्दी, शंकर भगत के जमीन पर समतलीकरण-सह-मेड़बन्दी एवं जितेन्द्र भगत के जमीन पर मेड़बन्दी योजना का जांच किया गया। उक्त सभी योजनाओं का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। सभी योजनाओं में सूचना बोर्ड प्राक्कलन के आधार पर नही पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं प्रखंड कार्यक्रम पदा0 मनरेगा को सभी तरह की योजनाओं को कर्मठता पूर्वक सफल तरीके से संपादित करने का निर्देश दिया गया।सुरदा पंचायत में ही प्रधानमंत्री आवास के निरीक्षण के क्रम में लाभुक भीम भगत के आवास निर्माण कार्य का जांच किया गया तथा पंचायत सचिव को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निदेश दिया गया तथा लंबित सभी आवासों को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने को कहा गया। ग्राम रोजगार सेवक को आवास में डिमांड डालने का निदेश दिया गया। जन वितरण प्रणाली दुकान के निरीक्षण के क्रम में दुकान संख्या 27/95 के संचालक प्रवीन कुमार का दुकान बंद पाया गया, जिसपर उन्हें स्पष्टीकरण किया गया है। गौरतलब है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह अंचलाधिकारी द्वारा प्रत्येक बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निदेश दिया जाता रहा है कि किसी भी परिस्थिति में दुकान बंद नहीं रखना है तथा नियमित समय पर खोलना है और बंद करना है। जन वितरण प्रणाली दुकान के पास ही बने जल मिनार का निरीक्षण किया गया। जन मिनार किस मद से बना है इसकी जानकारी के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। संबंधित पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि पंचायत में किसी भी तरह का कोई काम होता है तो सूचना बोर्ड अवश्य लगाएं एवं प्रक्कलन के अनुरूप ही कार्य करें।