पोटका प्रखंड में मृत एवं एक ही नाम से दो-दो फर्जी कार्ड से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न उठाने की खबर का संज्ञान लेते हुए पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी श्री कपिल कुमार ने आज प्रखंड के तमाम जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक किया। उन्होने सभी जविप्र दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दुकानदार के पास मृत एवं फर्जी लोगों के नाम पर दो-दो राशन कार्ड है वे सभी इन कार्डो को दो दिनों के अंदर आपूर्ति विभाग के कार्यालय में सरेंडर करा दें अन्यथा सख्त कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों ने कोविड – 19 के संक्रमण के रोकथाम के उद्देश्य से लॉक डाउन में बेहतर तरीके से खाद्यान्न का वितरण कर सरकार के कार्य मे सहयोग करते हुए कार्डधारियों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया है लेकिन विगत कई दिनों में लगातार मृत लोगों एवं फर्जी कार्डधारियों द्वारा राशन उठाये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है जो कि संगीन अपराध है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने क्षेत्र में कार्डधारकों की जांच अपने स्तर से कर लें और जो भी मृतक के नाम पर या एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो कार्ड है तो उन कार्ड को रद्द करा दें साथ ही वैसे लोगों का नाम भी हटवा दें जिनकी मृत्यु हो गई है या शादी होने या किसी अन्य कारणों से वे बाहर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड को सरेंडर नही करने की स्थिति में अगर कोई भी गलत तरीके से खाद्यान्न उठाव का दोषी पाया जाएगा उनसे सरकारी नियमानुसार 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से खाद्यान्न उठाव के राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा टीम का गठन कर कार्डधारियों के स्थिति को लेकर डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा इसके पूर्व सभी दुकानदार अपने स्तर से फर्जी कार्डों की सूची आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में भरकर दो दिनों में जमा करा दें। बैठक में आपूर्ति विभाग के कर्मचारी समेत प्रखंड के तमाम जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।