जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा वर्ष 2020-21 में धान अधिप्राप्ति योजना के अंन्तर्गत अधिप्राप्ति केन्द्र का चयन कर एवं इसके साथ मिलों के सम्बद्धता की समीक्षा की गई। बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बहरागोड़ा लैम्प्स, पटमदा प्रखण्ड अंतर्गत बांगुड़दा लैम्प्स एवं चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत बालिबांध लैम्प्स को नियमानुसार चयन करने का निदेश दिया गया। अधिप्राप्ति केन्द्रों में क्रय केन्द्र प्रभारी एवं मिल में दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है, साथ ही मापदंड पूरा नहीं करने वाले अधिप्राप्ति केंद्रों को कारण सहित हटाने का निर्देश दिया गया है। जिन मिलों पर सर्टिफिकेट केस लंबित है, उनका अविलंब निष्पादित करने की कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
खाद्यान्न वितरण की प्रतिशत आहार पोर्टल पर कम दिखने के संबंध में सभी पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 19 नवम्बर तक अपवाद पंजी के माध्यम से डाटा अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगें।
आॅफलाईन दुकानों को आॅनलाईन में परिवर्तित करना-एक सप्ताह के अंदर नेटवर्क सुदृढ़ रहने वाले क्षेत्रों के आॅफलाईन दुकानों को एक सप्ताह के अंदर जाँचोपरांत आॅनलाईन मोड में परिवर्तित करने का निदेश सभी पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी इस आशय का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि सुदृढ़ नेटवर्क वाले क्षेत्रों में कोई भी आॅफलाईन मशीन कार्यरत नहीं है।
आधार सिडिंग- सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि डीलरवार समीक्षा कर शत् प्रतिशत आधार सिडींग का कार्य पूर्ण करेंगे। यह भी निदेश दिया गया कि डीलरों के साथ बैठक कर आधार कार्ड का कलेक्शन कर आधार सिडींग का कार्य कराएंगे।
डोर स्टेप डिलीवरी- सभी परिवहन अभिकर्ताओं द्वारा समर्पित विपत्रों का अविलंब भुगतान कर दें।
पी॰टी॰जी॰ डाकिया योजना- सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी पी॰टी॰जी॰ परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दें।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना- अनुभाजन क्षेत्र एवं सभी प्रखण्डों में प्राथमिकता सूची का प्रारुप प्रकाशन कर दिया गया है। निदेश दिया गया कि प्राप्त दावा/आपत्ति का ससमय नियमानुसार निष्पादन करेंगे।
वन नेशन वन राषन कार्ड-सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी को इस योजना के तहत वितरण बढ़ाने का निदेश दिया गया है।
दीदी किचन-सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को गुरुवार 19 नवम्बत तक सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
गोदाम निर्माण- कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जमशेदपुर को निदेश गया कि गोदाम निर्माण कार्य में अभिरुची नहीं लेने वाले संवेदको को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाय।
पी॰जी॰एम॰एस॰- लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
कैशलेस ट्रांजेक्शन- विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुभाजन क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को बैंक खाता खोलने का निदेश दिया गया है।
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।