स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में जमशेदपुर परिसदन में कोविड-19 के मद्देनजर छठ महापर्व के सुरक्षित आयोजन एवं संपादन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वणन तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए । माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छठ पूजा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ करने को लेकर संवेदनशील है, वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर भी जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री द्वारा छठ घाट, पहुंच पथ की साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, अस्थाई चेंजिंग रूम, विभिन्न घाटों के डेंजर जोन, गोताखोर की उपलब्धता, ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था को लेकर की जा रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आस्था के साथ सुरक्षा का भी रखें ध्यान- श्री बन्ना गुप्ता
माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए पूर्व में जारी दिशा-निर्देश को संशोधित किया गया है। उन्होने कहा कि नियमों की अनदेखी किए बिना लोग अपनी सुरक्षा का भी उचित ध्यान रखते हुए छठ महापर्व पूरे हर्षोल्लास से मनायें। माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम में आम जनता से जो सहयोग मिलता रहा है आगे भी वैसा ही सहयोग अपेक्षित है ऐसे में बिना जोखिम लिए एवं सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छठ महापर्व मनायें।
माननीय मंत्री ने कहा कि वाटर बॉडिज में जितने भी डेंजर जोन हैं वैसे स्थानों को चिन्हित करते हुए सूचना पट्ट/मार्किंग लगाना सुनिश्चित करें साथ ही कुशल गोताखोर की उपलब्धता भी हो ताकि किसी अनहोनी की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होने कार्ययोजना बनाकर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए साथ ही छठ घाटों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु निदेशित किया। जिन घाटों में उतरने में परेशानी हो वहीं सूचना पट्ट लगाने/मार्किंग करने, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था सुदृढ़ रखने को कहा। छठ घाटों पर गहरे पानी में श्रद्धालु/छठ व्रतियां नहीं जायें इसके लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिले में उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त 250 पुलिस बल मुख्यालय से मिले हैं जिनका विधि व्यवस्था के संधारण में सहायता ली जा रही है, इनमें महिला पुलिस बल भी शामिल है।
श्रद्धालुओं की समुचित सुविधा का रखा जाएगा ख्याल, दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन का करें सहयोग- उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार ने कहा कि सभी घाटों की साफ-सफाई तथा बिजली, पेयजल, अस्थाई चेंजिंग रूम, विभिन्न घाटों के डेंजर जोन में गोताखोर की उपलब्धता आदि की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि छठवर्तियों एवं श्रद्धालुओं की समुचित सुविधा का ख्याल रखने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार छठ पूजा कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इस दौरान सभी लोग अनिवार्य रूप से 02 गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन करने में जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में सभी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए छठ महापर्व हर्षोल्लास से मनायें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्दनेजर राज्य सरकार द्वारा छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-
1. सार्वजनिक स्थान/छठ घाटों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है ।
2. छठ घाटों पर 6 फीट की सामाजिक दूरी(दो गज की दूरी) के नियमों का अनुपालन अवश्य करें ।
3. सार्वजनिक स्थलों, छठ घाटों पर पटाखे नहीं फोड़ें ।
4. छठ घाटों/सार्वजनिक जगह पर थूकना मना है, विशेषकर पानी के अंदर ।
5. छठ पर्व से संबंधित किसी भी प्रकार का स्टॉल कहीं भी लगाने की अनुमति नहीं है ।
6. किसी भी तरह के गीत-संगीत, सांस्कृतिक/मनोरंजक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है।
7. उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में छठ पूजा समिति से जिला प्रशासन को सहयोग अपेक्षित है।
8. उक्त दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट, एसडीओ धालभूम श्री नितीश कुमार सिंह, अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कॉर्पोरेट हाउस के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।