13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

साहिबगंज – जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न विभागों के विकास के पैमाने के आंकड़ों को लगातार अपडेट करें।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, गव्य विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया एवं बीज के वितरण की जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने हर प्रखंड में फलों एवं सब्जियों के लिए सरकारी स्टॉल बनाने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण स्तर के किसान आसानी से अपने उत्पादित फलों एवं सब्जियों की बिक्री बाजार में कर सकें एवं बिचौलिए पन से बचकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
इस दौरान उन्होंने बैठक में उपायुक्त ने केसीसी की समीक्षा कि तथा सभी किसानों को उपलब्ध कराने, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न बीमा योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित करने को लेकर चर्चा की उन्होंने इस दौरान केसीसी के आवेदन की जानकारी प्राप्त की एवं बैंको द्वारा कितने आवेदन स्वीकृत किए गए हैं की जानकारी ली। उपायुक्त ने किसानों को केसीसी कार्ड निर्गत करने में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में किसान संम्मान निधी योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों पर चर्चा की गई एवं अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना का डाटा को अद्यतन करने का निर्देश देते हुए जीवन ज्योति बीमा योजना में गति लाने का निर्देश भी दिया साथ ही अटल पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कृषक, पशुपालक, मत्स्य पालक को केसीसी योजना का लाभ ससमय मिले इस पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लैम्स एवं पैक्स को मजबूत एवं व्यापार मंडल को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखण्ड में धान अधिप्राप्ति को बढ़ावा देने का निर्देश दिया ताकि किसान लैंप्स में आ सकें और धान बिक्री कर सकें।
गव्य विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जेएलएलपीएस को निर्देश दिया की वितीय वर्ष 2019- 20 में पशुपालन संबंधित योजनाओं के जितने भी लाभुक हैं उनकी सूची उपायुक्त के अनुमोदन के साथ दे।
बैठक में बताया गया कि जिले में सभी पशुओं का घर-घर जाकर टीकाकरण की जानकारी ली एवं।टीकाकरण में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।
गव्य विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने साहिबगंज जिले के महादेवगंज में शुरू किए जा रहे हैं मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट की जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन राज्य सरकार से राशि की मांग करेगा एवं दूध प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत करेगा।
बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की एवं सभी प्रखण्ड में दीदी कैफ़े खोलने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने का निदेश दिया ताकि स्थल निरीक्षण के द्वारा संचालित योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।
इसके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, मत्स्य एवं भू अर्जन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं प्रखंड वार इन सभी विभागों में चल रहे योजनाओं अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली गई एवं उनमें गति लाने का निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments